Monday, 7 July 2025

बीमा के फायदे

अक्सर जब मैं लोगो से बीमा से संबंधित मुद्दे पर बात करता हूं तो वो मुझे बीमा करवाने वाला एजेंट समझ बैठता है पर अगर वास्तव में कहा जाए तो बीमा एक तरह का अपना कर्तव्य है

 जो आपको अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए करना चाहिए। क्योंकि बीमा आपके बच्चों के, पत्नी के, पति के भविष्य को सुरक्षित करता है। इसमे आप महीने या साल के एक छोटा सा पैसा जमा करके अपने आने वाली पीढी का भविष्य को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है तो आज के समय अपने लिए नहीं तो अपनी प्रिय के लिए कोई ना कोई बीमा योजना में अपना नाम जरूर दर्ज करवाए आगे हम  बीमा के विषय में कुछ और जानकारी प्राप्त करेंगे

 बीमा का अर्थ है सुरक्षा प्रदान करना ! हम अपनी प्रिय वस्तु , घर , खेत , वाहन आदि का बीमा करवा सकते है और किसी दुर्घटना की स्थिति में हमको उसके बदले कुछ आर्थिक सहायता बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है 

बीमा भी दो प्रकार के होते है 

1. सामान्य बीमा 

2. जीवन बीमा

1. सामान्य बीमा - जीवन बीमा को छोड़कर जितने भी अन्य प्रकार के जोखिमों को कवर करता है , जैसे संपत्ति का बीमा , स्वास्थ बीमा, वाहन बीमा , यात्रा बीमा  , फसल बीमा ये सभी बीमा सामान्य बीमा के श्रेणी में आते है

2. जीवन बीमा - जीवन बीमा वह बीमा है जिसमें बीमा कंपनी पॉलिसीधारक (जो व्यक्ति बीमा करवाता है )  को एक निश्चित राशि हर माह या वर्ष में एक बार जमा करना होता है और किसी भी घटना के होने पर पॉलिसीधारक या उनके नॉमिनी को उस बीमा का पैसा प्रदान किया जाता है !

बहुत सारे बीमा योजना हमारे सरकार के द्वारा भी चलाई जाती है जिसमें एक छोटी सी राशि का भुगतान करके हम अपने आने वाली पीढी को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है जिसमें कुछ महत्वपूर्ण योजना के बारे में हम जानकारी प्राप्त करेंगे

 1. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना यह एक सरकारी योजना है जो आपका खाता जिस बैंक में होगा वहां पर जाकर आप इस योजना से जुड़ सकते है इस योजना में दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता के मामले में आपको सहायता प्रदान की जाती है इस योजना से जुड़ने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से 70 वर्ष तक निश्चित की गई है . इस योजना में आपको हर साल 20 रूपये जमा करवाने होते है जो कि आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट (स्वयं कट जाते है)हो जाते है  दुर्घटना से मृत्यु होने की स्थिति या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपया और आशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपया की सहायता प्रदान की जाती है 

ध्यान देने योग्य बात यह है कि किसी कारण बस अगर आपके अकाउंट से इसका प्रीमियम जो कि 20 रूपए है नहीं कटता है तो आपका योजना उसी समय समाप्त हो जाएगा तो कोशिस करे कि आपके खाता में इतनी राशि अवश्य हो

2.प्रधान मंत्री  जीवन ज्योति बीमा यह एक सरकारी योजना है जिसमें 18 से 70 वर्ष तक की आयु के लोग जुड़ सकते है  इस योजना से जुड़े खाताधारकों को 2 लाख रुपया का जीवन बीमा प्रदान की जाती है जिसका प्रीमियम 436 रुपया सालाना होता है जो आपके खाता से  ऑटो डेबिट हो जाता है इस योजना  में जोड़ने से आपकी मृत्यु चाहे किसी भी प्रकार से हो ( आत्महत्या, नशे की हालत  को छोड़कर) आपके नॉमिनी को 2 लाख रुपया प्रदान किया जाता हैhttps://www.profitableratecpm.com/pxk4bkzeb?key=be203c0cc608e92f9d7c69e4e187c159

 ये थे बीमा से संबंधित कुछ जानकारी यदि आप किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने चाहती है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है  

धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

घर से शुरू करें राखी बिज़नेस — सिर्फ ₹3000 में, जानें कैसे ?

कम निवेश, ज़्यादा कमाई! हर साल राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि एक इमोशन बन जाता है – और यही है आपका बिज़नेस मौक़ा! अगर आप घर बैठे कम पूंजी ...